लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा लिरिक्स

Likhale Kore Kaagaj Me Wo Dinanath Wahi Hoga

लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: भलाई कर भला होगा।

जहाँ में तुझसे ज्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखाले कोरे कागज़ में,
वो दीनानाथ वहीँ होगा।।

अगर अब तक नहीं आया,
तो आने वाला ही होगा,
ज़माने भर की खुशियां साथ,
वो लाने वाला ही होगा,
भरोसा श्याम पे गर हो,
जो होगा अच्छा ही होगा,
जहाँ में तुझसे ज्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीनानाथ वहीँ होगा।।

ये माना नाव है नाजुक,
हौसला तू ना मत खोना,
तोड़ विश्वास के मोती,
जरा सा भी ना तू रोना,
डूब जाए कोई प्रेमी,
कभी ऐसा नहीं होगा,
जहाँ में तुझसे ज्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीनानाथ वहीँ होगा।।

जहाँ में तुझसे ज्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखाले कोरे कागज़ में,
वो दीनानाथ वहीँ होगा।।

लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा Video

लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा Video

Browse all bhajans by Shubham Rupam
See also  मोहब्बत हो गई तुमसे सावरे श्याम जाने क्यों | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts