माँ अम्बे को बुलाऊंगी दरबार सजाऊंगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
माँ अम्बे को बुलाऊंगी दरबार सजाऊंगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

माँ अम्बे को बुलाऊंगी दरबार सजाऊंगी लिरिक्स

Maa Ambe Ko Bulaungi Darbar Sajaungi

माँ अम्बे को बुलाऊंगी दरबार सजाऊंगी लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज ये मेरी अर्जी है।

माँ अम्बे को बुलाऊंगी,
दरबार सजाऊंगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरे लाड़ लड़ाउंगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरे लाड़ लड़ाउंगी।।

नित राह निहारूंगी,
पलकों से बुहारुँगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरी नजर उतारूंगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरी नजर उतारूंगी।।

तेरी ज्योत जगाउंगी,
संगत को बुलाऊंगी,
मेरे घर आजा मैया,
राति जगा करवाउंगी,
मेरे घर आजा मैया,
राति जगा करवाउंगी।।

कंजक रूप बुलाऊंगी,
हलवा पूड़ी जिमाउंगी,
मेरे घर आजा मैया,
छप्पन भोग लगाउंगी,
मेरे घर आजा मैया,
छप्पन भोग लगाउंगी।।

चुनर लाल ओढ़ाउंगी,
लाल चूड़ियां पहनाऊँगी,
मेरे घर आजा मैया,
श्रृंगार सजाऊंगी,
मेरे घर आजा मैया,
श्रृंगार सजाऊंगी।।

तेरे चरण पखारूंगी,
जी भर के निहारूंगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरी आरती उतारूंगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरी आरती उतारूंगी।।

रज माथे लगाउंगी,
बलिहारी मैं जाउंगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरे चरण दबाऊँगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरे चरण दबाऊँगी।।

रज रज गुण गाउंगी,
विप्लव संग ध्याऊँगी,
मेरे घर आजा मैया,
मीठे भजन सुनाऊँगी,
मेरे घर आजा मैया,
मीठे भजन सुनाऊँगी।।

माँ अम्बे को बुलाऊंगी,
दरबार सजाऊंगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरे लाड़ लड़ाउंगी,
मेरे घर आजा मैया,
तेरे लाड़ लड़ाउंगी।bd।

Singer Rajneesh Sharma

माँ अम्बे को बुलाऊंगी दरबार सजाऊंगी Video

माँ अम्बे को बुलाऊंगी दरबार सजाऊंगी Video

Browse all bhajans by rajneesh sharma
See also  आप क्या जानो ऐ श्याम सुन्दर भजन लिरिक्स

Browse Temples in India

Recent Posts