माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन लिरिक्स

Maa Jotawali Ka Sumiran Hoga

माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज झिलमिल सितारों का।

माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा,
प्यारा प्यारा सुंदर,
अपना जीवन होगा,
माँ जोतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।

ह्रदय के सिंहासन पर,
मैया को बैठाएंगे,
श्रद्धा के फूल मां के,
चरणों में चढ़ाएंगे,
पूजन में अर्पण,
ये तन मन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।

माता तो फिर माता है,
वो ममता बरसायेगी,
गोद में बिठायेगी और,
खूब दूलरायेगी,
करुणा लुटाता मां का,
दामन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।

भारी करिश्मा है मेरी,
मैया की दुहाई में,
खुशियां नाचेंगी हरदम,
नीरस अंगनाई में,
पल पल परम प्रिय,
पावन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।

माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा,
प्यारा प्यारा सुंदर,
अपना जीवन होगा,
माँ जोतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।

गायक / प्रेषक हरिवंश प्रताप।

माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन Video

माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन Video

Browse all bhajans by Harivansh Pratap
See also  आन रखो देवा शान रखो देवा | Lyrics, Video | Ganesh Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts