माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है लिरिक्स

Maa Ka Sandesha Aaya Hai Bhajan

माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज धीरे धीरे बोल कोई।

माँ का संदेसा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है,
पर्वत पर माँ का धाम है,
मुझे जाना नंगे पाँव है।।

पर्वत पर एक गुफा बड़ी सुन्दर,
जहाँ है मेरी मैया का मंदिर,
सिंह सवारी करती मैया है,
सर पर ओढ़े लाल चुनरिया है,
दर्शन से ही, मेरे सभी,
बन जाते बिगड़े काम है,
मुझे जाना नंगे पाँव है,
माँ का संदेशा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है।।

मैया का दरबार वो न्यारा है,
स्वर्ग से सुन्दर वहां नज़ारा है,
नाचती गाती भक्तो की टोली,
गूंजे मैया का जयकारा है,
जय माता दी, कहते सभी,
लेते सब माँ का नाम है,
मुझे जाना नंगे पाँव है,
माँ का संदेशा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है।।

मेरी मैया है मेहरावाली,
भक्तो की करती है रखवाली,
सबकी मुरादे पूरी करती है,
लौटाती ना किसी को भी खाली,
संकट हरे, झोली भरे,
सोनू ये बड़ी दयावान है,
Bhajan Diary Lyrics,
मुझे जाना नंगे पाँव है,
माँ का संदेशा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है।।

माँ का संदेसा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है,
पर्वत पर माँ का धाम है,
मुझे जाना नंगे पाँव है।।

गायक राजू मेहरा जी।

माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है Video

माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है Video

See also  माता और पिता में ही भगवान है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Raju Mehra

Browse Temples in India