माँ तुम याद आई बहुत याद आई Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
माँ तुम याद आई बहुत याद आई Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

This heartfelt bhajan expresses a child’s deep emotions and love for their mother. It beautifully captures the feelings of longing and memories of the moments spent in the presence of a mother. Written by Parashuram Upadhyay, the bhajan speaks to the boundless affection and reverence a child holds for their mother.

This song is a tribute to all those who cherish and miss their mothers, seeking her blessings and remembering her with deep fondness.

माँ तुम याद आई बहुत याद आई लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: वो जब याद आए।

माँ तुम याद आई,
बहुत याद आई,
भटकता हुआ मैं,
तेरे दर पे आया,
तेरे नाम की माँ,
है ज्योति जगाई,
मां तुम याद आई,
बहुत याद आई।।

आ गया दर पे,
तेरे उमंग लिए,
मन में दरशन की,
मईया तरंग लिए,
ममतामयी हो,
करुणामयी हो,
वो मूरत तेरी मेरे,
है दिल में समाई,
मां तुम याद आई,
बहुत याद आई।।

अपने मन की व्यथा,
आज किससे कहूँ,
जग में कैसे रहूँ,
और कितना सहूँ,
जमाने ने मुझको,
कहीं का न छोड़ा,
तेरा दर है साँचा,
ये आवाज़ आई,
मां तुम याद आई,
बहुत याद आई।।

याद में माँ तेरे,
मैं भटकता रहा,
रात दिन नाम,
तेरा ही रटता रहा,
फिर भी मिला ना,
दरश माँ तुम्हारा,
कैसे सहूँ माँ,
मैं तेरी जुदाई,
मां तुम याद आई,
बहुत याद आई।।

तेरी किरपा की हो,
मुझपे बरसात माँ,
हो सके रोज तुमसे,
मुलाकात माँ,
परशुराम माँगे,
ये वरदान तुमसे,
सदा अपने भक्तों की,
रहो माँ सहाई,
मां तुम याद आई,
बहुत याद आई।।

See also  लहरों में क्यों फसाई रे कन्हैया मेरी नैया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

माँ तुम याद आई,
बहुत याद आई,
भटकता हुआ मैं,
तेरे दर पे आया,
तेरे नाम की माँ,
है ज्योति जगाई,
मां तुम याद आई,
बहुत याद आई।।

माँ तुम याद आई बहुत याद आई Video

माँ तुम याद आई बहुत याद आई Video

Bhajan: Maa Tum Yaad Aayi, Bahut Yaad Aayi
Composer and Lyricist: Parashuram Upadhyay

Browse all bhajans by parshuram ji upadhay

Browse Temples in India

Recent Posts