महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है भजन लिरिक्स

Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rahi Hai

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

उनकी ही कृपा से एकदम,
मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे,
इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।।

देखे महाकाल की नगरी में मकान‌।

भोले की भक्ति का,
एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस,
फायदा ही फायदा,
मैंने भी तो की है भक्ति,
तेरे नाम की,
बिगड़ी बना दी तूने,
मेरे नाम की,
महाँकाल की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।

महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल,
मेरा मतलब है अलग,
मेरी मंजिल है अलग,
मै हूँ तेरा ही दीवाना,
दीवाना दीवाना,
मुझे छेड़े ना जमाना,
मैं हूँ भोले का दीवाना,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल।।

मेरे फूलों की दुकान,
मेरा बन गया मकान,
तेरी ही कृपा मुझे,
मिला ये मुकाम,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।

भोले कि सवारी आई,
शिवजी की सवारी,
आई उज्जैन नगरीया,
शिवजी की सवारी।।

सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ,
हर हर महादेव नारा लगाओ,
देखो सोने कि मुरतिया,
शिवजी की सवारी,
देखो मोहनी मुरतिया,
शिवजी की सवारी,
भोले कि सवारी आई,
शिवजी की सवारी,
आई उज्जैन नगरीया,
शिवजी की सवारी।।

उनकी ही कृपा से एकदम,
मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे,
इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।।

See also  साईं मूरत से कह दो वो बातें करे, मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे भजन लिरिक्स

Singer / Composer Kishan Bhagat

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है भजन Video

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है भजन Video

Browse all bhajans by Kishan Bhagat

Browse Temples in India