महारास में जाऊंगा मैं भी प्यारी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
महारास में जाऊंगा मैं भी प्यारी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

महारास में जाऊंगा मैं भी प्यारी भजन लिरिक्स

Maharas Me Jaunga Main Bhi Pyari

महारास में जाऊंगा मैं भी प्यारी भजन लिरिक्स (हिन्दी)

महारास में जाऊंगा,
मैं भी प्यारी,
यूँ बाले त्रिपुरारी,
बात सुन ले म्हारी,
नहीं ले जाऊँगी,
मैं पकडी जाउँगी,
महारास में जाऊंगा,
मैं भेष छिपाऊँगा,
पर मैं जाऊँगा।।

गोरा प्यारी पहनादे मुझे साडी,
मेरे माथे पे बिंदिया लगादे,
सजादे मुझे गोरा प्यारी,
जरा जुट का बना दूँ जुड़ा,
छोड दे चिंता सारी,
ओं रे प्यारी, ओं रे प्यारी।।

कैसे मानू बात तुम्हारी,
तुम हो बड़े अनाडी,
ओ भोले भंडारी,
अगर कही में पकड़ी गई तो,
हंसी उड़ेगी म्हारी,
ओं भंडारी ओं भंडारी।।

एक लहरी दार चुनर,
माथे पर डाल के,
भोले बन जाओ भोली,
घूंघट निकाल के।।

तुम जो चलोगे कहां छिपेगा,
यह चंदा का उजाला,
यह चंदा का उजाला,
एक कर में है डमरु डोले,
दुजे में डोले त्रिशूल डाला,
इन सबको रखूंगा मैं,
झोले में डाल के,
भोले बन जाओ भोली,
घूंघट निकाल के।।

तुम जो चलोगे कहां छिपेगा,
ये गंगा का पानी,
ये गंगा का पानी,
मरदानी आवाज को भोले,
कैसे करो जनानी,
भोले कैसे करो जनानी,
पकड़े ना जाओ भोले,
मर्दानी चाल से,
भोले बन जाओ भोली,
घूंघट निकाल के।।

देख के भोले बाबा को तब,
बोले हैं कन्हाई,
बोले हैं कन्हाई,
सब आई है बिन घुंघट में,
यह घुंघट में क्यों आई,
घुंघट में कौन आई,
तब जाकर कान्हा ने,
पकड़ी है कलाई,
पकड़ी है कलाई,
पाले पड़ी है गोरी,
आज नंदलाल के,
भोले से बन गए भोली,
घुंघटा निकाल के,
भोले से बन गए भोली,
घूंघट निकाल के।।

See also  शिव शंकर चले रे कैलाश की बुंदिया पड़ने लगी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

स्वर कन्हैया मित्तल जी।
Upload By Pintu Sawariya

महारास में जाऊंगा मैं भी प्यारी भजन Video

महारास में जाऊंगा मैं भी प्यारी भजन Video

Browse all bhajans by Kanhaiya Mittal

Browse Temples in India