मैं हारा नहीं हूँ वक्त से कन्हैया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं हारा नहीं हूँ वक्त से कन्हैया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं हारा नहीं हूँ वक्त से कन्हैया भजन लिरिक्स

Main Haara Nahi Hoon Waqt Se Kanhaiya

मैं हारा नहीं हूँ वक्त से कन्हैया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

मैं हारा नहीं हूँ,
वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से,
अभी भी हूँ जिन्दा,
की आएगा एक दिन,
देखेगी दुनिया,
जब मैं उडूंगा,
बनके परिंदा,
मैं हारा नही हूँ,
वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से,
अभी भी हूँ जिन्दा।।

जाने अनजाने में,
गलतियां हुई है,
गलतियों की माफ़ी,
मैं चाहता हूँ,
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे,
हम है प्रभु जी,
तुम्हारे सहारे,
मैं हारा नही हूँ,
वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से,
अभी भी हूँ जिन्दा।।

मुझे भी तो तारो,
मेरे कन्हैया,
कितनो को तारा,
बनके खिवैया,
मेरी ये नैया,
तेरे हवाले,
इसको चला दे,
ओ खाटू वाले,
मैं हारा नही हूँ,
वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से,
अभी भी हूँ जिन्दा।।

मैं हारा नहीं हूँ,
वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से,
अभी भी हूँ जिन्दा,
की आएगा एक दिन,
देखेगी दुनिया,
जब मैं उडूंगा,
बनके परिंदा,
मैं हारा नही हूँ,
वक्त से कन्हैया,
तेरी कृपा से,
अभी भी हूँ जिन्दा।।

मैं हारा नहीं हूँ वक्त से कन्हैया भजन Video

मैं हारा नहीं हूँ वक्त से कन्हैया भजन Video

Browse all bhajans by Kanhaiya Mittal
See also  मेरा सांवरा मुझे मिल गया | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India