मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं लिरिक्स

Main Shyam Ka Deewana Hun

मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं लिरिक्स (हिन्दी)

मेरे श्याम से बढ़कर दुनिया में,
मैंने देखा कोई और नहीं,
मैं श्याम का दीवाना हूँ,
मेरा दुनिया में कोई और नहीं।।

श्री श्याम इस तरह ज़िंदगी में,
तेरा साथ चाहिए,
जैसे भीड़ में बच्चे को,
एक हाथ चाहिए,
सुनते हो तुम तो सबकी,
तीन बाण धारी,
चरणों में रखलो मुझको,
शीश के दानी।।

मेरे श्याम के दरबार में,
जो भी चल कर आता है,
वो हारे के सहारे का,
दीवाना बन जाता है,
आया हूँ बाबा दर पर,
बन कर भिखारी,
संभालो या बाबा बिगाड़ो,
मर्ज़ी है तुम्हारी।।

श्याम तुम्हारे चरणों की,
थोड़ी धूल जो मुझको मिल जाए,
एक पल में बाबा मेरे,
सारे संकट टल जाए,
हारे का सहारा तुम हो,
मेरे श्याम प्यारे,
गोविंद दीवाना तेरा,
मोर छड़ीं वाले।।

मेरे श्याम से बढ़कर दुनिया में,
मैंने देखा कोई और नहीं,
मैं श्याम का दीवाना हूँ,
मेरा दुनिया में कोई और नहीं।।

मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं Video

मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं Video

Browse all bhajans by Govind Sultanpuriya
See also  भजा दियां लंका में ढंका हनुमत ने राम के नाम का | Lyrics, Video | Hanuman Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts