मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Immerse yourself in the heartfelt devotion of “Main Tere Bina Kuch Bhi Nahi,” a soul-stirring song that beautifully expresses complete surrender and love for the divine. With Sheettal Paandey’s melodious voice, Vinay Kapoor’s captivating music, and Aaditya Modi Sonu’s profound lyrics, this track is a perfect blend of emotion and spirituality.

Directed by Deepak Garg, the visuals further enhance this musical offering.

मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं भजन लिरिक्स (हिन्दी)

मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है,
तू ना हो तो मेरी क्या ही औकात है,
सब तेरी ही दया की करामात है,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
तुने सर पे रखा जो मेरे हाथ है,
सारी दुनिया ही फिर मेरे साथ है,
सब तेरी ही दया की करामात है,
मै तेरे बिन कुछ भी नही।।

तूने लाज रखी सदा मेरे मान की,
मुझ पे खुशियां लुटाई है जहान की,
मुझ पे खुशियां लुटाई है जहान की,
तेरे रहते ना कोई भी अभाव है,
बिना पानी चल रही मेरी नाव है,
सब तेरी ही कृपा का ये प्रभाव है,
मै तेरे बिन कुछ भी नही।।

सोनू करता जो तेरा गुणगान है,
ये भी मुझ पर तुम्हारा एहसान है,
ये भी मुझ पर तुम्हारा एहसान है,
तू ही सुर मेरा तू ही आवाज है,
मेरा बदला हुआ जो अंदाज है,
सब तेरा ही किया हुआ ये काज है,
मै तेरे बिन कुछ भी नही।।

See also  सँवारे ने साथ निभाया है | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है,
मै तेरे बिन कुछ भी नही।।

मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं भजन Video

मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं भजन Video

Song Details:

  • Song Title: Main Tere Bina Kuch Bhi Nahi
  • Singer: Sheettal Paandey
  • Music: Vinay Kapoor
  • Lyricist: Aaditya Modi Sonu
  • Director: Deepak Garg
  • Video: Deepak Creations
Browse all bhajans by Sheetal Pandey

Browse Temples in India

Recent Posts