मैं तो दीवाना थारे नाम का श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं तो दीवाना थारे नाम का श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं तो दीवाना थारे नाम का श्याम भजन लिरिक्स

Main To Deewana Thare Naam Ka

मैं तो दीवाना थारे नाम का श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

म्हारा सांवरिया,
बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
मैं तो दीवाना थारे नाम का,
मैं तो दीवाना थारें नाम का।।

रींगस से निशान उठाकर,
पैदल खाटू आऊं,
साथीड़ा संग नाचू गाऊं,
जय जयकार बुलाऊँ,
ओ बाबा सुणल्यो करुण पुकार,
थासु विनती बारम्बार,
ओ म्हारा सांवरिया,
बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
बाबा मैं तो दीवाना थारें नाम का।।

खूब सुण्यो ई दुनिया में थारी,
महिमा की कहानी,
मैं भी थारा टाबर इक बार,
देख ले म्हारे कानि,
बाबा थारी है दरकार,
ओ बाकी सारो जग बेकार,
ओ म्हारा सांवरिया,
बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
बाबा मैं तो दीवाना थारें नाम का।।

मन की प्रीत पिछाणे बाबो,
अब के और बताऊँ,
भाव भजन कर चोखो लागे,
खाटू आय सुनाऊँ,
म्हारी विनती सौ सौ बार,
राखो बात मेरी सरकार,
ओ म्हारा सांवरिया,
बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
बाबा मैं तो दीवाना थारें नाम का।।

म्हारा सांवरिया,
बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
मैं तो दीवाना थारे नाम का,
मैं तो दीवाना थारें नाम का।।

मैं तो दीवाना थारे नाम का श्याम भजन Video

मैं तो दीवाना थारे नाम का श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Ajay Vijay Dadhich
See also  बड़ा प्यारा है सांवरिया श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts