मैं तो गिरधर के घर जाऊं मीराबाई भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं तो गिरधर के घर जाऊं मीराबाई भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं तो गिरधर के घर जाऊं मीराबाई भजन लिरिक्स

Main To Girdhar Ke Ghar Jaun

मैं तो गिरधर के घर जाऊं मीराबाई भजन लिरिक्स (हिन्दी)

मैं तो गिरधर के घर जाऊं,
गिरधर म्हांरो सांचो प्रीतम,
देखत रूप लुभाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।

रैण पडे तबही सो जाऊं,
भोर भये उठ आऊं,
रैण दिना वाके संग खेलूं,
ज्यूं त्यूं ताहि रिझाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।

जो पहिरावै सो पहिरूं मैं,
जो देवे सो खाऊं,
मेरी उणकी प्रीति पुराणी,
उण बिन पल न रहाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।

जहाँ बैठावे तित बैठूं मैं,
बैचे तो बिक जाऊं,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
बार बार बलि जाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।

मैं तो गिरधर के घर जाऊं,
गिरधर म्हांरो सांचो प्रीतम,
देखत रूप लुभाऊं,
माई मैं तो गिरधर के घर जाऊँ।।

मैं तो गिरधर के घर जाऊं मीराबाई भजन Video

मैं तो गिरधर के घर जाऊं मीराबाई भजन Video

Browse all bhajans by Ram Naresh Vasishta
See also  ओय राधे प्यार ना करियो दिल टूट जाता भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts