मैने जब से मनाई शेरावाली मेरे घर में है हर दिन दिवाली Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैने जब से मनाई शेरावाली मेरे घर में है हर दिन दिवाली Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैने जब से मनाई शेरावाली मेरे घर में है हर दिन दिवाली लिरिक्स

Maine Jabse Manai Sherawali Mere Ghar Me Hai Har Din Diwali

मैने जब से मनाई शेरावाली मेरे घर में है हर दिन दिवाली लिरिक्स (हिन्दी)

मैने जब से मनाई शेरावाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मेरी मईयां की शान निराली है,
अपने भक्तों की करे रखवाली है,
माँ ने मुझ पे नजर जो डाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

दानव को रण में मार दिया,
संतो को भव से पार किया,
बडी प्यारी है शेरा वाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मैने शरण जो माँ की पाई है,
मेरी चिंता माँ ने मिटाई है,
नाचूँ गाउँ बजाउं मै ताली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

सुरेन्द्र सिंह का ये तराना है,
मेरा दिल तो माँ का दिवाना है,
मैने सेवा जो मा की ठाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मैने जब से मनाई शेरावाली,
मेरे घर में है हर दिन दिवाली।।

मैने जब से मनाई शेरावाली मेरे घर में है हर दिन दिवाली Video

मैने जब से मनाई शेरावाली मेरे घर में है हर दिन दिवाली Video

Browse all bhajans by surendra singh nithora
See also  झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India