मैंने मन को मंदिर बनाया ओ गौरी मैया के लाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैंने मन को मंदिर बनाया ओ गौरी मैया के लाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैंने मन को मंदिर बनाया ओ गौरी मैया के लाला लिरिक्स

Maine Man Ko Mandir Banaya

मैंने मन को मंदिर बनाया ओ गौरी मैया के लाला लिरिक्स (हिन्दी)

देखे हम नैन बिछाए है।

मैंने मन को मंदिर बनाया,
ओ गौरी मैया के लाला,
तेरी मूरत को उसमे सजाया,
ओ गौरी मैया के लाला,
ओ गौरी मैया के लाला।।

हर कारज में जो भी प्राणी,
तुझको प्रथम ही ध्यावे,
किसी किस्म की हानि ना हो,
काम सिद्ध हो जावे,
गजमुख वाले ओ रखवाले,
गजमुख वाले ओ रखवाले,
कर हमपे तू करम,
कर हमपे तू करम,
मैने मन को मंदिर बनाया,
ओ गौरी मैया के लाला।।

नतमस्तक जो तेरे होवे,
तर जावे वो संसारी,
रिद्धि सिद्धि तू ही देता,
मूसे की करे सवारी,
तू गुणवन्ता तू भगवंता,
तू गुणवन्ता तू भगवंता,
कर सबपे तू करम,
कर सबपे तू करम,
मैने मन को मंदिर बनाया,
ओ गौरी मैया के लाला।।

तू संचालक सबका मालिक,
विघ्न विनाश को टाले,
तू गुणवन्ता तू भगवंता,
सबको तू ही संभाले,
ओ गणनायक ओ सुखदायक,
ओ गणनायक ओ सुखदायक,
नमन करे तुझे हम,
नमन करे तुझे हम,
मैने मन को मंदिर बनाया,
ओ गौरी मैया के लाला।।

मैंने मन को मंदिर बनाया,
ओ गौरी मैया के लाला,
तेरी मूरत को उसमे सजाया,
ओ गौरी मैया के लाला,
ओ गौरी मैया के लाला।।

स्वर अनुराधा जी पौडवाल।

मैंने मन को मंदिर बनाया ओ गौरी मैया के लाला Video

मैंने मन को मंदिर बनाया ओ गौरी मैया के लाला Video

See also  गण नायक बन के | Lyrics, Video | Ganesh Bhajans
Browse all bhajans by Anuradha Paudwal

Browse Temples in India