मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स Lyrics

Maiya Darash Dikhane Aana Lyrics

मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स Lyrics in Hindi

मैया दरश दिखाने आना,
मैया भोग लगाने आना,
मैया पाप हमारे मिटाना,
मैया दुष्कर्मो से बचाना,
भूल ना जाना शेरावालिये।।

जय माता दी सारे बोलो जय माता दी।।

बिन पतवार की कश्ती जैसा,
ये जीवन है हमारा,
ये जीवन है हमारा,
देखे जहा हम मुड़के देखे,
चारो तरफ अँधियारा,
मैया राह बताने आना,
मैया दिप जलने आना,
मैया हर उलझन सुलझाना,
मैया नैया पार लगाना,
भूल ना जाना शेरावालिये।।

जय माता दी सारे बोलो जय माता दी।।

सारी दुनिया बेगानी है,
कोई नही है सहारा,
हम सारे मूरख अज्ञानी,
ज्ञान का दो उजियारा,
मैया लाल चुनरिया उड़ाना,
मैया शरण में अपनी बिठाना,
मैया हमको ना ठुकराना,
मैया हमको कभी ना रुलाना,
भूल ना जाना शेरावालिये।।

जय माता दी सारे बोलो जय माता दी।।

मैया दरश दिखाने आना,
मैया भोग लगाने आना,
मैया पाप हमारे मिटाना,
मैया दुष्कर्मो से बचाना,
भूल ना जाना शेरावालिये।।

Download PDF (मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स )

मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स

See also  जब जब हम दादी जी का मंगल पाठ करते है, Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Download PDF: मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स Lyrics

मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स Lyrics Transliteration (English)

मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स Video

मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स Video

Browse Temples in India

Recent Posts