मैया तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैया तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैया तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते है लिरिक्स

Maiya Teri Tasveer Sirane Rakh Kar Sote Hain

मैया तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज लाल दुपट्टा उड़ गया रे।

मैया तेरी तस्वीर,
सिरहाने रखकर सोते है,
यही सोच हम अपने,
दोनों नैन भिगोते है,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी।।

जाने कब आ जाओगी मैं,
आँगन रोज बुहारता,
मेरे इस छोटे से घर का,
कोना कोना सँवारता,
मेरी माँ जगदम्बे,
माँ शेरोवाली,
जिस दिन माँ नहीं आती,
हम जी भर कर रोते है,
यही सोच हम अपने,
दोनों नैन भिगोते है,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी।।

अपनापन हो अँखियों में,
होठों पे मुस्कान हो,
ऐसे मिलना जैसे की माँ,
जन्मों की पहचान हो,
मेरी माँ जगदम्बे,
माँ शेरोवाली,
आपके खातिर अखियाँ,
मसल मसल कर रोते है,
यही सोच हम अपने,
दोनों नैन भिगोते है,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी।।

इक दिन ऐसी नींद खुले,
जब माँ का दीदार हो,
बनवारी फिर हो जाए,
ये अखियाँ बेकार हो,
मेरी माँ जगदम्बे,
माँ शेरावाली,
बस इस दिन के खातिर,
हम तो दिन भर रोते है,
यही सोच हम अपने,
दोनों नैन भिगोते है,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी।।

See also  मैया ओ शेरावाली ऊँचे पहाड़ा वाली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैया तेरी तस्वीर,
सिरहाने रखकर सोते है,
यही सोच हम अपने,
दोनों नैन भिगोते है,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी,
कभी तो तस्वीर से निकलोगी,
कभी तो मेरी मईया पिघलोगी।।

Singer Mukesh Kumar Meena

मैया तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते है Video

मैया तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते है Video

Browse all bhajans by Mukesh Kumar Meena

Browse Temples in India

Recent Posts