मैया तुम्हारा मंदिर लगता है कितना प्यारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैया तुम्हारा मंदिर लगता है कितना प्यारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Experience the divine essence of devotion with the bhajan “Maiya Tumhara Mandir Lagta Hai Kitna Pyara,” beautifully sung by Keshav Madhukar and Saurabh Madhukar. This soulful piece, released under the Sur Sourav Industries label, takes you on a heartfelt journey of reverence and love for the divine mother. Each verse radiates pure devotion, celebrating the beauty and sanctity of her temple.

मैया तुम्हारा मंदिर लगता है कितना प्यारा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: वो दिल कहाँ से लाऊँ।

मैया तुम्हारा मंदिर,
लगता है कितना प्यारा,
कण कण में माँ बसी है,
कण कण में माँ बसी है,
जिस ओर भी निहारा,
मईया तुम्हारा मंदिर,
लगता है कितना प्यारा।।

सूरज की पहली किरणें,
करती है माँ का वंदन,
मईया यहां बिराजे,
मिट्टी भी जैसे चंदन,
महारानी के भवन में,
सेठानी के भवन में,
बहती है भक्ति धारा,
मईया तुम्हारा मंदिर,
लगता है कितना प्यारा।।

मंदिर में तेरे बैठूँ,
गुणगान तेरे गाऊँ,
बस तुझको ही मैं देखूं,
नजरें नहीं हटाऊँ,
फीका है तेरे आगे,
फीका है तेरे आगे,
बैकुंठ का नजारा,
मईया तुम्हारा मंदिर,
लगता है कितना प्यारा।।

मैया तेरे चरण में,
बस इतनी सी है विनती,
जन्मों जन्म माँ तेरे,
सेवा करूँ चरण की,
सौरभ मधुकर मैया,
सौरभ मधुकर मैया,
रखना मान हमारा,
मईया तुम्हारा मंदिर,
लगता है कितना प्यारा।।

मैया तुम्हारा मंदिर,
लगता है कितना प्यारा,
कण कण में माँ बसी है,
कण कण में माँ बसी है,
जिस ओर भी निहारा,
मईया तुम्हारा मंदिर,
लगता है कितना प्यारा।।

See also  सांवरे सरकार को प्रणाम ये हमारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैया तुम्हारा मंदिर लगता है कितना प्यारा Video

मैया तुम्हारा मंदिर लगता है कितना प्यारा Video

Bhajan Details:

  • Title: Maiya Tumhara Mandir Lagta Hai Kitna Pyara
  • Singers: Keshav Madhukar & Saurabh Madhukar (Kolkata)
  • Music Label: Sur Sourav Industries
Browse all bhajans by Keshav MadhukarBrowse all bhajans by Saurabh Madhukar

Browse Temples in India

Recent Posts