मन मैला और तन को धोए, फूल को चाहे,कांटे बोये कांटे बोये

मन मैला और तन को धोए,
फूल को चाहे,कांटे बोये…कांटे बोये ।
मन मैला और तन को धोए…

करे दिखावा भगति का क्यों उजली ओढ़े चादरिया ।
भीतर से मन साफ किया ना, बाहर मांजे गागरिया ।
परमेश्वर नित द्वार पे आया, तू भोला रहा सोए ॥
मन मैला और तन को धोए…

कभी ना मन-मंदिर में तूने प्रेम की ज्योत जगाई ।
सुख पाने तू दर-दर भटके, जनम हुआ दुखदायी ।
अब भी नाम सुमिर ले हरी का, जनम वृथा क्यों खोए ॥
मन मैला और तन को धोए…

साँसों का अनमोल खजाना दिन-दिन लूटता जाए ।
मोती लेने आया तट पे, सीप से मन बहलाए ।
साँचा सुख तो वो ही पाए, शरण प्रभु की होए ॥

See also  डमरू वाले बाबा तुम्हको आना होगा | Lyrics, Video | Shiv Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts