मंदिर के पट खोल भगत तेरे द्वार खड़े Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मंदिर के पट खोल भगत तेरे द्वार खड़े Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मंदिर के पट खोल भगत तेरे द्वार खड़े लिरिक्स

Mandir Ke Pat Khol Bhagat Tere Dwar Khade

मंदिर के पट खोल भगत तेरे द्वार खड़े लिरिक्स (हिन्दी)

मंदिर के पट खोल,
भगत तेरे द्वार खड़े,
द्वार खड़े तेरे द्वार खड़े,
कुछ तो मुख से बोल,
भगत तेरे द्वार खड़े,
मंदिर के पट खोंल,
भगत तेरे द्वार खड़े।।

दर्शन की अभिलाषा भारी,
दर्श दिखाओ श्याम बिहारी,
दर्शन तेरे अनमोल,
भगत तेरे द्वार खड़े,
मंदिर के पट खोंल,
भगत तेरे द्वार खड़े।।

मन की बात कहेंगे तुमसे,
क्यों नारज हुए तुम हमसे,
मत कर टाल मटोल,
भगत तेरे द्वार खड़े,
मंदिर के पट खोंल,
भगत तेरे द्वार खड़े।।

एक सहारा श्याम तुम्हारा,
इस दुनिया में तू ही हमारा,
करते नहीं मखोल,
भगत तेरे द्वार खड़े,
मंदिर के पट खोंल,
भगत तेरे द्वार खड़े।।

श्याम सुन्दर मत और सताओ,
पट खोलो दर्शन दिखलाओ,
कुछ नहीं लगना मोल,
भगत तेरे द्वार खड़े,
मंदिर के पट खोंल,
भगत तेरे द्वार खड़े।।

मंदिर के पट खोल,
भगत तेरे द्वार खड़े,
द्वार खड़े तेरे द्वार खड़े,
कुछ तो मुख से बोल,
भगत तेरे द्वार खड़े,
मंदिर के पट खोंल,
भगत तेरे द्वार खड़े।।

Rahul Sharma (Palam Wale)

मंदिर के पट खोल भगत तेरे द्वार खड़े Video

मंदिर के पट खोल भगत तेरे द्वार खड़े Video

Browse all bhajans by Rahul Sharma Palam Wale
See also  सुनो रे भाई, प्रभु के भरोसे गाडी हरी के भरोसे हांको गाडी Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts