मांगने की आदत जाती नहीं श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मांगने की आदत जाती नहीं श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मांगने की आदत जाती नहीं श्याम भजन लिरिक्स

Mangne Ki Aadat Jati Nahi

मांगने की आदत जाती नहीं श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

जैसा चाहो मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना,
मांगने की आदत जाती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
जैसा चाहो मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना।।

बड़े बड़े पैसे वाले भी,
तेरे द्वारे आते हैं,
मुझको हैं मालुम की वो भी,
तुझसे मांग के खाते हैं,
देने में तु घबराता नहीं,
देने में तु घबराता नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
जैसा चाहो मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना।।

तुमसे बाबा शरम करूं तो,
और कहां मैं जाऊंगा,
अपने इस परिवार का खर्चा,
बोल कहां से लाऊंगा,
दुनिया तो बिगड़ी बनाती नहीं,
दुनिया तो बिगड़ी बनाती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
जैसा चाहो मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना।।

तु ही करता मेरी चिंता,
खुब गुजारा चलता हैं,
कहे पवन की तुझसे ज्यादा,
कोई नहीं कर सकता हैं,
झोली हर कही फैलाई जाती नहीं,
झोली हर कही फैलाई जाती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
जैसा चाहो मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना।।

जैसा चाहो मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना,
मांगने की आदत जाती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं,
जैसा चाहो मुझको समझना,
बस इतना ही तुमसे कहना।।

See also  श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ Lyrics Bhajans Bhakti Songs

मांगने की आदत जाती नहीं श्याम भजन Video

मांगने की आदत जाती नहीं श्याम भजन Video

Song: Mangne Ki Aadat Jaati Nahi/Jaisa Chaho Mujhko Samajhna
Singer: Mukesh Bagda
Music: Lokendra Sharma
Lyrics: Pawan Sharma
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

Browse all bhajans by Mukesh Bagda

Browse Temples in India

Recent Posts