मेरा बन गया श्याम सहारा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरा बन गया श्याम सहारा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरा बन गया श्याम सहारा भजन लिरिक्स

Mera Ban Gaya Shyam Sahara

मेरा बन गया श्याम सहारा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

मैं जब जब दुनिया से हारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा,
खाटू श्याम ने मुझको संवारा,
मेरा बन गयां श्याम सहारा।।

बाबा को दिल में बसा कर तो देखो,
तुम एक बार खाटू आकर के देखो,
बाबा को दिल में बसा कर तो देखो,
तुम एक बार खाटू आकर के देखो,
वो है सबका पालन हारा,
मेरा बन गयां श्याम सहारा।।

हारे का सहारा वो तो तीन बाण धारी है,
महिमा उसकी सारे जग से निराली है,
हारे का सहारा वो तो तीन बाण धारी है,
महिमा उसकी सारे जग से निराली है,
वो है सबका पालन हारा,
मेरा बन गयां श्याम सहारा।।

श्याम है तू मेरा बाबा मैं तेरा पुजारी,
हम सब है तेरे दर के भिखारी,
श्याम है तू मेरा बाबा मैं तेरा पुजारी,
हम सब है तेरे दर के भिखारी,
बेड़ा पार तू कर दे हमारा,
मेरा बन गयां श्याम सहारा।।

मैं जब जब दुनिया से हारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा,
खाटू श्याम ने मुझको संवारा,
मेरा बन गयां श्याम सहारा।।

मेरा बन गया श्याम सहारा भजन Video

मेरा बन गया श्याम सहारा भजन Video

Browse all bhajans by Naitik Agarwal
See also  गोविंदा आने वाला है कृष्ण जन्माष्टमी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts