मेरा सांवरियाँ है मेरी जिंदगी भजन लिरिक्स

मेरा सांवरियाँ है मेरी जिंदगी,
करता मैं रहूँ, यूँ तेरी बन्दगी,
जनमों जनम मिले दर ये तेरा,
जनमों जनम मिले दर ये तेरा,
ओ मेरे साँवरे
मेरा साँवरिया है मेरी जिंदगी,
करता मैं रहूँ, यूँ तेरी बन्दगी।।

तेरे ही नाम से चलता है,
श्याम गुजारा मेरा,
तेरे भरोसे ही सांवरियाँ,
परिवार मेरा,
करता है तू हर मुश्किल,
आसां मेरे बनवारी,
कैसे रहे तेरे होते परेशान,
मन ये मेरा,
मेरा साँवरिया है मेरी जिंदगी,
करता मैं रहूँ, यूँ तेरी बन्दगी।।



कैसे किये थे कन्हैया,
करम जो तू है मिला,
मुरझाये जीवन का,
गुलशन तुझसे खिला,
इस जग से उस नभ तक,
नाम तेरा है कान्हा,
रहे एहसास इस मन में,
सदा ये तेरा,
मेरा साँवरिया है मेरी जिंदगी,
करता मैं रहूँ, यूँ तेरी बन्दगी।।



जबसे बसा है दिलदार,
कन्हैया दिल में मेरे,
तबसे ही लगता है तू,
हरदम है साथ मेरे,
‘राजू’ कहे कोई नही,
फिकर करे जो तेरी,
बस श्याम ही है जो,
रखता है ध्यान तेरा,
मेरा साँवरिया है मेरी जिंदगी,
करता मैं रहूँ, यूँ तेरी बन्दगी।।



मेरा सांवरियाँ है मेरी जिंदगी,
करता मैं रहूँ, यूँ तेरी बन्दगी,
जनमों जनम मिले दर ये तेरा,
जनमों जनम मिले दर ये तेरा,
ओ मेरे साँवरे
मेरा साँवरिया है मेरी जिंदगी,
करता मैं रहूँ, यूँ तेरी बन्दगी।।

Browse all bhajans by SACHIN KEDIA
See also  मोहे होरी में कर गयो तंग ये रसिया माने ना मेरी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India