मेरा श्याम रंगीला है मेरा मुरलीवाला ये घनश्याम रंगीला है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरा श्याम रंगीला है मेरा मुरलीवाला ये घनश्याम रंगीला है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरा श्याम रंगीला है मेरा मुरलीवाला ये घनश्याम रंगीला है लिरिक्स

Mera Shyam Rangila Hai

मेरा श्याम रंगीला है मेरा मुरलीवाला ये घनश्याम रंगीला है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज ये मेरी अर्जी है।

मेरा श्याम रंगीला है,
मेरा मुरली वाला ये,
घनश्याम रंगीला है।।

माथे पे लट काली,
होंठों पे है लाली,
तन पित वसन देखों,
तन पित वसन देखों,
पीताम्बर पीला है,
मेरा श्याम रंगीला हैं,
मेरा मुरली वाला ये,
घनश्याम रंगीला है।।

है नैना कजरारे,
चितवन प्यारे प्यारे,
होंठों की मुरली का,
होंठों की मुरली का,
हर राग रसीला है,
मेरा श्याम रंगीला हैं,
मेरा मुरली वाला ये,
घनश्याम रंगीला है।।

राधे संग रास कभी,
मथुरा में वास कभी,
कभी सारथि अर्जुन के,
कभी सारथि अर्जुन के,
रोमी कैसी लीला है,
मेरा श्याम रंगीला हैं,
मेरा मुरली वाला ये,
घनश्याम रंगीला है।।

त्रेता के राम है ये,
द्वापर के श्याम भी ये,
कलयुग में लीले का,
कलयुग में लीले का,
असवार सजीला है,
मेरा श्याम रंगीला हैं,
मेरा मुरली वाला ये,
घनश्याम रंगीला है।।

मेरा श्याम रंगीला है,
मेरा मुरली वाला ये,
घनश्याम रंगीला है।।

Singer Sardar Romi Ji

मेरा श्याम रंगीला है मेरा मुरलीवाला ये घनश्याम रंगीला है Video

मेरा श्याम रंगीला है मेरा मुरलीवाला ये घनश्याम रंगीला है Video

Browse all bhajans by sardar Romi
See also  साई मेरी अर्जी बता कहा पे छुपाई है | Lyrics, Video | Sai Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts