मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है भजन लिरिक्स

Mera To Ek Hi Sathi Shyam Sarkar Hai

मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

मेरा तो एक ही साथी,
श्याम सरकार है,
खाटू वाले की मुझपे,
किरपा अपार है,
मुझको फिर कैसा डर,
जब श्याम मेरा रहबर,
मिलता रहा मुझे,
बाबा तेरा प्यार है।।

बिगड़े मेरे हालात ये थे,
खुशियों के कहीं आसार ना थे,
सुख में रहते जो पास मेरे,
दुःख में वो रिश्तेदार ना थे,
साथ तूने तब दिया,
करता हूँ मैं शुक्रिया,
चल रही सांसें मेरी,
तेरा उपकार है,
मेरा तो एक हीं साथी,
श्याम सरकार है।।

मेरी ख़ामोशी पढता है ये,
बिन मांगे ही सब देता है,
खुशियां बांटे तू ही सबको,
बदले में कुछ ना लेता है,
तुमसे ही हर आस है,
तुमपे ही विश्वास है,
तेरी रहमतों से चलता,
मेरा परिवार है,
मेरा तो एक हीं साथी,
श्याम सरकार है।।

जबसे पकडे हैं पाँव तेरे,
फिर हाथ कहीं भी ना जोड़े,
जिसको थामे खाटूवाला,
फिर साथ कभी भी ना छोड़े,
तू ही मेरी ज़िन्दगी,
तू ही मेरी हर ख़ुशी,
तेरे सचिन का,
बाबा तू ही आधार है,
मेरा तो एक हीं साथी,
श्याम सरकार है।।

मेरा तो एक ही साथी,
श्याम सरकार है,
खाटू वाले की मुझपे,
किरपा अपार है,
मुझको फिर कैसा डर,
जब श्याम मेरा रहबर,
मिलता रहा मुझे,
बाबा तेरा प्यार है।।

मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है भजन Video

मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है भजन Video

See also  ये मकान सुना सुना लागे राम के बिना | Lyrics, Video | Miscellaneous Bhajans
Browse all bhajans by Sandhya Tomar

Browse Temples in India

Recent Posts