मेरा तो एक सपना है के बस जाऊं खाटू में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरा तो एक सपना है के बस जाऊं खाटू में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरा तो एक सपना है के बस जाऊं खाटू में लिरिक्स

Mera To Ek Sapna Hai Ki Bas Jaun Khatu Me

मेरा तो एक सपना है के बस जाऊं खाटू में लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरा एक सपना है।

मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊं खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटूँ मैं,
मैं दीवाना श्याम का,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में।।

जहाँ चले हुकूमत श्याम की,
वो दरबार मिले,
मुझे हर पल हर क्षण,
सांवरिये का प्यार मिले,
सांवरिया सुन जरा,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में।।

जियूं मैं जब तक,
करूँ श्याम की चाकरी,
निकले चौखट पर ही,
स्वांसे आखरी,
दिन कटते नहीं श्याम बिन,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में।।

मेरा हाल सुदामा सा,
कुछ कह ना पाऊं मैं,
तुझे छोड़कर बाबा,
किधर को जाऊं मैं,
हम कैसे जियें तेरे बिन,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में।।

मुझे प्रेम दो नरसी सा,
धन्ना सी दे दो लगन,
है चोखानी संग रोमी भी,
तुझमें ही मगन,
तेरे हाथों में मेरी डोर,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में।।

मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊं खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटूँ मैं,
मैं दीवाना श्याम का,
मेरा तो एक सपना हैं,
के बस जाऊं खाटू में।।

मेरा तो एक सपना है के बस जाऊं खाटू में Video

मेरा तो एक सपना है के बस जाऊं खाटू में Video

See also  कब से तेरी बाट निहारे कृष्ण कन्हैया नन्द दुलारे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by sardar Romi

Browse Temples in India

Recent Posts