मेरे अंग संग है श्यामा तो फिर डर काहे का Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे अंग संग है श्यामा तो फिर डर काहे का Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे अंग संग है श्यामा तो फिर डर काहे का लिरिक्स

Mere Ang Sang Hai Shyama To Fir Dar Kahe Ka

मेरे अंग संग है श्यामा तो फिर डर काहे का लिरिक्स (हिन्दी)

मेरे अंग संग है श्यामा,
तो फिर डर काहे का,
काहे का जी काहे का,
काहे का जी काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का।।

तर्ज: मेरी लगी श्याम संग प्रीत।

इस दुनिया ने बड़ा सताया,
हर पल मुझ पर दोष लगाया,
जब तूने थामा हाथ,
तो फिर डर काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का।।

सुख दुःख में तूने साथ निभाया,
हर पल सिर पर हाथ फिराया,
जब तूने पकड़ा हाथ,
तो फिर डर काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का।।

जब भी तेरा नाम पुकारा,
तबसे मुझको मिला सहारा,
अब हर पल कहूं ये बात,
की मुझे डर काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का।।

यूँ ही हमेशा साथ निभाना,
प्राची सखी को मत बिसराना,
मेरी तुझसे है पहचान,
तो फिर डर काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का।।

मेरे अंग संग है श्यामा,
तो फिर डर काहे का,
काहे का जी काहे का,
काहे का जी काहे का,
मेरे अंग संग हैं श्यामा,
तो फिर डर काहे का।।

मेरे अंग संग है श्यामा तो फिर डर काहे का Video

मेरे अंग संग है श्यामा तो फिर डर काहे का Video

See also  मुझको ले लो किशोरी जी शरण हे राधिके श्री राधिके Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Prachi Chhabra

Browse Temples in India