Mere Baba Ki Main|, मेरे बाबा की मैं हूँ दीवानी श्याम भजन उमा लहरी Mere Baba Ki Main by Uma Lahari
Mere Baba Ki Main|, मेरे बाबा की मैं हूँ दीवानी श्याम भजन उमा लहरी Mere Baba Ki Main by Uma Lahari

मेरे बाबा की मैं हूँ दीवानी श्याम भजन उमा लहरी Mere Baba Ki Main by Uma Lahari

मेरे बाबा की मैं हूँ दीवानी,
माली इसको तू ऐसा सजा दे,
फीके लागे अगर हीरे मोती चाँद तारो को इस में जड़ा दे,
मेरे बाबा की मैं हूँ दीवानी….

फूलो कलियों बहारो को ले आ,
खूबसूरत नजरो को ले आ,
लानी पड़ जाये जननत से बानी,
संवारा ये मेरा मुश्कुरा दे,
मेरे बाबा की मैं हूँ दीवानी

बाबा महके जो केसर की क्यारी,
सोने चाँदी के घोटा किनारी,
कई नजरे भी बुरी होती काला टीका तू इसके लगा दे,
मेरे बाबा की मैं हूँ दीवानी….

मुझको आके गले वो लगा ले,
दासी चरणों की मुझको बना ले,
लेहरी ओहडु चुनरियाँ मेगानी
प्रीत ऐसी बाबा तू जगा दे
मेरे बाबा की मैं हूँ दीवानी

Browse all bhajans by Uma Lahari
See also  हे के देखे कृष्ण खड़ा खड़ा ये सारे ठाठ से मेरे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India