मेरे बाबोसा का जिसके सर पे हाथ है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे बाबोसा का जिसके सर पे हाथ है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे बाबोसा का जिसके सर पे हाथ है लिरिक्स

Mere Babosa Ka Jiske Sar Pe Hath Hai

मेरे बाबोसा का जिसके सर पे हाथ है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: कब तक चुप बैठे।

मेरे बाबोसा का,
जिसके सर पे हाथ है,
उन भक्तो के घर,
खुशियो की बरसात है,
ये रहता सदा,
अपने भक्तों के साथ है,
सर पे हाथ है,
फिर क्या बात है,
मेरें बाबोसा का,
जिसके सर पे हाथ है,
उन भक्तो के घर,
खुशियो की बरसात है।।

जब जब गमों ने डाला,
मेरी जिंदगी में डेरा,
खुशियो का लेकर आया,
बाबोसा नया सवेरा,
हर कदम पे जिसने,
दी मुझको सौगात है,
सर पे हाथ है,
फिर क्या बात है,
मेरें बाबोसा का,
जिसके सर पे हाथ है,
उन भक्तो के घर,
खुशियो की बरसात है।।

दर दर की ठोकर खाकर,
चूरू में जब भी आया,
आकर तेरी शरण में,
बिन मांगे सब कुछ पाया,
जिनकी कृपा से,
रोशन दिन और रात है,
सर पे हाथ है,
फिर क्या बात है,
मेरें बाबोसा का,
जिसके सर पे हाथ है,
उन भक्तो के घर,
खुशियो की बरसात है।।

सारे जग के पालनहार,
मुझे बाबोसा मिले,
अब शिकवा ना ही शिकायत,
और ना है कोई गिले,
अब क्या चिंता दिलबर,
बाबोसा साथ है,
सर पे हाथ है,
फिर क्या बात है,
मेरें बाबोसा का,
जिसके सर पे हाथ है,
उन भक्तो के घर,
खुशियो की बरसात है।।

मेरे बाबोसा का,
जिसके सर पे हाथ है,
उन भक्तो के घर,
खुशियो की बरसात है,
ये रहता सदा,
अपने भक्तों के साथ है,
सर पे हाथ है,
फिर क्या बात है,
मेरें बाबोसा का,
जिसके सर पे हाथ है,
उन भक्तो के घर,
खुशियो की बरसात है।।

See also  मैया जी तेरी हॉवे जय जय कार | Lyrics, Video | Durga Bhajans

मेरे बाबोसा का जिसके सर पे हाथ है Video

मेरे बाबोसा का जिसके सर पे हाथ है Video

गायिका श्रीमति पूजा व्यास।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Browse all bhajans by Pooja Vyas

Browse Temples in India