मेरी दिल की हर धड़कन बोले भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी दिल की हर धड़कन बोले भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी दिल की हर धड़कन बोले भजन लिरिक्स

Mere Dil Ki Har Dhadkan Bole Bhajan

मेरी दिल की हर धड़कन बोले भजन लिरिक्स (हिन्दी)

मेरी दिल की हर धड़कन बोले,
क्या बोले क्या बोले,
मेरे सांसो की सरगम बोले,
क्या बोले क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा अब तो आजा।।

ये भी देखें दिल की हर धड़कन से।

बिन श्याम तेरे मेरा जीवन,
सुना सुना सा हो गया,
दुनिया की झूठी रौनक में,
नादान मेरा मन खो गया,
मेरी आँखों का सावन बोले,
क्या बोले क्या बोले,
ये बरस बरस हरदम बोले,
क्या बोले क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा अब तो आजा।।

मतलब की दुनिया ये सारे,
स्वारथ के रिश्ते नाते है,
सुख में तो है सब साथ मेरे,
सब दुःख में नैन चुराते है,
मेरे प्रेम का ये बंधन बोले,
क्या बोले क्या बोले,
सुख दुःख तुझे कर अर्पण बोले,
क्या बोले क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा अब तो आजा।।

ओ श्याम सलोने सांवरिया,
मेरे दिल को दुखाना ठीक नही,
पहले ही दिल घायल मेरा,
इसे और जलाना ठीक नही,
मेरा रोम रोम कण कण बोले,
क्या बोले क्या बोले,
संजू तो जन्म जनम बोले,
क्या बोले क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा अब तो आजा।।

मेरी दिल की हर धड़कन बोले,
क्या बोले क्या बोले,
मेरे सांसो की सरगम बोले,
क्या बोले क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा अब तो आजा।।

See also  मुझे अपना दीवाना बना दे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

गायक संजू शर्मा जी।
प्रेषक निलेश मदनलाल जी खंडेलवाल।

मेरी दिल की हर धड़कन बोले भजन Video

मेरी दिल की हर धड़कन बोले भजन Video

Browse all bhajans by sanju sharma

Browse Temples in India

Recent Posts