मेरे गिरधर गोपाला मैं तेरी तू मेरा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे गिरधर गोपाला मैं तेरी तू मेरा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे गिरधर गोपाला मैं तेरी तू मेरा लिरिक्स

Mere Girdhar Gopala Main Teri Tu Mera

मेरे गिरधर गोपाला मैं तेरी तू मेरा लिरिक्स (हिन्दी)

मेरे गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा,
धूल हूँ तेरे चरणों की मैं,
देना ना ठुकरा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।।

तुझ बिन मोहन,
किसको रिझाऊं,
छोड़ तेरा दर,
किस दर जाऊं,
आँखों में मेरी,
बस जा रे प्रीतम,
बनके तू कजरा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।।

तुम संग लागि,
प्रीत सांवरिया,
ढूंढे तुझको,
मेरी नजरिया,
दर्श के प्यासे,
नैनो को मोहन,
आकर दर्श दिखा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।।

आ तोहे मैं,
दिल में बिठा लूँ,
मूंद के पलकें,
तुमको छिपा लूँ,
आँखों में मेरी,
बस जा रे प्रीतम,
बनके तू कजरा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।।

काहे को अब,
देर लगाई,
आ जाओ मेरे,
बांके कन्हाई,
दर्श की प्यासी,
मीरा को मोहन,
और ना अब तरसा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।।

मेरे गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा,
धूल हूँ तेरे चरणों की मैं,
देना ना ठुकरा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।।

स्वर दीक्षा शर्मा जी।

मेरे गिरधर गोपाला मैं तेरी तू मेरा Video

मेरे गिरधर गोपाला मैं तेरी तू मेरा Video

Browse all bhajans by diksha sharma
See also  खाटू धाम जो आता है किरपा श्याम की पाता है | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts