Contents
This beautiful Ram Bhajan, “Hriday Mein Jhanki Shree Ram Ki”, is a soulful devotional song that brings to life the glory and majesty of Lord Ram. The bhajan is sung by Brijraj Singh Lakkha, a renowned singer known for his powerful and emotive voice.
The music for the bhajan is composed by Surinder Kohli, a veteran music director who has worked on numerous devotional albums. The lyrics are penned by Jitendra Raghuvanshi, a talented lyricist who has written many popular bhajans and devotional songs.
The album “Hriday Mein Jhanki Shree Ram Ki” is released under the popular music label T-Series, which has been a pioneer in promoting devotional music in India.
The title of the bhajan, “Hriday Mein Jhanki Shree Ram Ki”, translates to “A glimpse of Lord Ram in my heart”, and the lyrics beautifully capture the longing and devotion of the singer to have a glimpse of the Lord in their heart. The bhajan is a testament to the power of devotion and the beauty of Lord Ram’s glory.
मेरे हृदय में हर पल बिराजे झांकी सियाराम की लिरिक्स (हिन्दी)
तर्ज: मेरी अखियों के सामने ही।
तेरी मणियों की है जो ये माला,
नहीं है मेरे किसी काम की,
मेरे हृदय में हर पल बिराजे,
है झांकी मेरे सियाराम की,
अरे मैं तो हूं सेवक,
राजा राम सरकार का,
चाकर हूं मैं तो इनके,
राम दरबार का,
तेरी मणियों की है जो ये माला,
नहीं है मेरे किसी काम की।।
जीवन में पल मुझको,
नहीं मंजूर वो,
जीवन में पल मुझको,
नहीं मंजूर वो,
जिसमें ये सेवक अपने,
स्वामी से दूर हो,
तेरी मणियों की है जो ये माला,
नहीं है मेरे किसी काम की।।
शबरी अहिल्या और जटायु,
केवट का उद्धार किया,
शबरी अहिल्या और जटायु,
केवट का उद्धार किया,
रावण कुंभकरण खरदूषण,
जैसों का संहार किया,
तेरी मणियों की है जो ये माला,
नहीं है मेरे किसी काम की।।
मुझको दौलत ना कोई,
धन दाम चाहिए,
मुझको दौलत ना कोई,
धन दाम चाहिए,
आंखें खोलू तो आगे,
सियाराम चाहिए,
तेरी मणियों की है जो ये माला,
नहीं है मेरे किसी काम की।।
तेरी मणियों की है जो ये माला,
नहीं है मेरे किसी काम की,
मेरे हृदय में हर पल बिराजे,
है झांकी मेरे सियाराम की,
अरे मैं तो हूं सेवक,
राजा राम सरकार का,
चाकर हूं मैं तो इनके,
राम दरबार का,
तेरी मणियों की है जो ये माला,
नहीं है मेरे किसी काम की।।
मेरे हृदय में हर पल बिराजे झांकी सियाराम की Video
मेरे हृदय में हर पल बिराजे झांकी सियाराम की Video
Bhajan: Hriday Mein Jhanki Shree Ram Ki (हृदय में झांकी श्री राम की)
Singer: Brijraj Singh Lakkha
Music: Surinder Kohli
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
Artist: Brijraj Singh Lakkha
Album: Hriday Mein Jhanki Shree Ram Ki
Music Label: T-Series