मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है लिरिक्स

Mere Khatu Wale Ka Lo Aaj Janamdin Aaya Hai

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है लिरिक्स (हिन्दी)

मेरे खाटू वाले बाबा का,
लो आज जन्मदिन आया है,
ढप ढोल नगाड़े बाज रहे,
घर घर में आनंद छाया है,
मेरे खाटु वालें बाबा का
लो आज जन्मदिन आया है।।

कलयुग का देव निराला है,
ये भक्तो का रखवाला है,
ये उनकी बांह पकड़ लेता,
जो शरण श्याम की आया है,
मेरे खाटु वालें बाबा का
लो आज जन्मदिन आया है।।

हारे का यही सहारा है,
ये दीनो का रखवाला है,
जिसने भी मन से नाम लिया,
इसे पल में हाजिर पाया है,
मेरे खाटु वालें बाबा का
लो आज जन्मदिन आया है।।

पांडव कुल का ये वंशज है,
निर्बल निर्धन का रक्षक है,
माता को जो संकल्प दिया,
इसने वो वचन निभाया है,
मेरे खाटु वालें बाबा का
लो आज जन्मदिन आया है।।

सब लोग बधाई बांट रहे,
खुशियों से सारे नाच रहे,
ऐ हर्ष लगा तू भी ठुमका,
नाचन का मौसम आया है,
मेरे खाटु वालें बाबा का
लो आज जन्मदिन आया है।।

मेरे खाटू वाले बाबा का,
लो आज जन्मदिन आया है,
ढप ढोल नगाड़े बाज रहे,
घर घर में आनंद छाया है,
मेरे खाटु वालें बाबा का
लो आज जन्मदिन आया है।।

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है Video

मेरे खाटू वाले बाबा का लो आज जन्मदिन आया है Video

See also  पत्ता पत्ता डाली डाली मेरी श्याम वसदा सारी सृष्टि दा यह मालिक मेरा श्याम सांवरा Lyrics Bhajans Bhakti Songs
Browse all bhajans by Upasana Mehta

Browse Temples in India