मेरे खाटू वाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे खाटू वाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे खाटू वाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार लिरिक्स

Mere Khatu Wale Ke Jaisa Nahi Hoga Koi Dildar

मेरे खाटू वाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार लिरिक्स (हिन्दी)

खोल खजाने बैठा रे बाबा,
लुटा रहा भंडार,
मेरे खाटू वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।।

ये सुनता है सबके दिल की,
बिगड़ी सबकी ये बनाता है,
ये कब किसको क्या दे देगा,
ये कोई समझ ना पाता है,
श्याम धनी मेरा देव है सच्चा,
सच्ची ये सरकार,
मेरे खाटु वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।।

ये देखता सबको एक नज़र,
नहीं भेद भाव ये करता है,
है भाव का भूखा श्याम मेरा,
दामन खुशियों से भरता है,
जोड़ता दिल से दिल का नाता,
बांटे सबको प्यार,
मेरे खाटु वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।।

है आज दीवाना जग इसका,
चर्चा उसकी दातारी का,
कलयुग में डंका बाज रहा,
मेरे कलयुग के अवतारी का,
कुंदन शरण जो इसकी आया,
कर देता उद्धार,
मेरे खाटु वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।।

खोल खजाने बैठा रे बाबा,
लुटा रहा भंडार,
मेरे खाटू वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।।

मेरे खाटू वाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार Video

मेरे खाटू वाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार Video

Browse all bhajans by Ginny Kaur
See also  तेरा कीर्तन तेरा भजन तू मेरी आदत है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts