मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना लिरिक्स

Mere Man Ki Pyas Bujha De Hey Anjani Ke Lalna

मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज अब आन मिलों सजना।

मेरे मन की प्यास बुझा दे,
हे अंजनी के ललना,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना।।

सबसे हटके है तेरी कहानियां,
करदे मुझपे भी तू मेहरबानियाँ,
पल पल बाबा मैं तुझको पुकारूँ,
दूर कर दे मेरी परेशानियां,
राम दुलारे मुझपे भी तू,
अपनी करुणा करना,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना।।

तेरा सारी ही दुनिया पे जोर है,
करता दुखियों की तू बाबा गौर है,
तेरे करतब बड़े ही निराले,
हर युग में रहा तेरा शोर है,
संकट हारी बालाजी,
दुःख मेरे भी तू हरना,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना।।

तेरी चर्चा है सारे जहान में,
मुझको भी तू खुशियों का दान दे,
तेरे दर पे है अर्जी लगाई,
तेरे चरणों की सौगंध है खाई,
मेरे भी सर पे तू बाबा,
हाथ दया का धरना,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना।।

मन में तेरी ही ज्योति जगा ली,
मैंने तुझसे ही आस लगा ली,
आज मेरी भी बिगड़ी बना दो,
खड़ा दर तेरे बनके सवाली,
राज मेहर के दामन को,
खुशियों से बाबा भरना,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना।।

मेरे मन की प्यास बुझा दे,
हे अंजनी के ललना,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूँ मैं तुमसे मिलना।bd।

See also  आजा रे आजा रे मेरे श्याम सांवरे आजा रे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Ram Kumar Lakkha

मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना Video

मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना Video

Browse all bhajans by Ram Kumar Lakkha

Browse Temples in India