मेरे श्याम पूरा करना अरमान एक हमारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे श्याम पूरा करना अरमान एक हमारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे श्याम पूरा करना अरमान एक हमारा लिरिक्स

Mere Shyam Pura Karna Arman Ek Hamara

मेरे श्याम पूरा करना अरमान एक हमारा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज मुझे इश्क़ है तुझी से।

मेरे श्याम पूरा करना,
अरमान एक हमारा,
तेरे प्रेमियों के घर में,
मेरा जन्म हो दोबारा,
मेरे श्याम पुरा करना।।

माता पिता हो ऐसे,
जो तुमको चाहते हो,
भाई बहन हो ऐसे,
जो तुमको मानते हो,
उस घर में गूंजता हो,
तेरे नाम का जयकारा,
तेरे प्रेमियों के घर में,
मेरा जन्म हो दोबारा,
मेरे श्याम पुरा करना।।

तेरे नाम की पुजारिन,
पत्नी हो एक मेरी,
हो बेटा बेटी ऐसे,
पूजा करे जो तेरी,
परिवार ऐसा देना,
जहाँ हो सके गुजारा,
तेरे प्रेमियों के घर में,
मेरा जन्म हो दोबारा,
मेरे श्याम पुरा करना।।

दिल देना मुझको ऐसा,
जो प्यार करे तुझसे,
दुनिया में सबसे ज्यादा,
ऐतबार करे तुझ पे,
कहता अनाड़ी लब पे,
एक नाम हो तुम्हारा,
चरणों में रहे खत्री,
जब जन्म हो दोबारा,

तेरे प्रेमियों के घर में,
मेरा जन्म हो दोबारा,
मेरे श्याम पुरा करना।।

मेरे श्याम पूरा करना,
अरमान एक हमारा,
तेरे प्रेमियों के घर में,
मेरा जन्म हो दोबारा,
मेरे श्याम पुरा करना।।

Singer Naresh Chand Khatri

मेरे श्याम पूरा करना अरमान एक हमारा Video

मेरे श्याम पूरा करना अरमान एक हमारा Video

Browse all bhajans by Naresh Chand Khatri
See also  देखो आया ब्रज का बांका मचा है बरसाने में शोर | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts