मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे हम हुए बावरे तू कहां Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे हम हुए बावरे तू कहां Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे हम हुए बावरे तू कहां लिरिक्स

Mere Yaar Sanware Dildar Saware Tu Kahan

मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे हम हुए बावरे तू कहां लिरिक्स (हिन्दी)

मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
तेरा रस्ता अखिया देखे,
लौट आ अब यहां,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां।।

मैं फकीर हूं तू है दानी,
ज्ञान है तू और मैं अज्ञानी,
वो फिर तुझको छोड़ ना पाया,
जिसने तेरी महिमा जानी,
मैं अंधेरा घना,
रोशनी सा है तू,
मुझको अपनी झलक तो दिखा,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां।।

सूख गई है मन की बगिया,
इसमें तू हरयाली भर दे,
मेरे मन के अंधेरे को,
मेरे कन्हैया पूनम कर दे,
हो वो कैसी डगर,
मैं चलूंगा अगर,
हाथ सर पे मेरे हो तेरा,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां।।

हर पल कान्हा तुझको ध्याऊँ,
हर फल फूल का भोग लगाऊं,
विनती सुन ले दर्शन दे दे,
बस इतनी सी अर्ज सुनाऊ,
तुझको है यह कसम,
ले ले फिर से जनम,
पाप से भर गया ये जहां,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां।।

मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
तेरा रस्ता अखिया देखे,
लौट आ अब यहां,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां।।

Singer Atul Bihari Das Ji

See also  सुबह सुबह ले गणपति नाम बन जायेगे बिगड़े काम | Lyrics, Video | Ganesh Bhajans

मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे हम हुए बावरे तू कहां Video

मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे हम हुए बावरे तू कहां Video

Browse all bhajans by Atul Bihari Das

Browse Temples in India