मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ लिरिक्स

Meri Akhiyan Pyaasi Hai Aake Darash Dikha Jao

मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ऐ मेरे दिले नादाँ।

रो रो के पुकारूँ तुझे,
एक बार तो आ जाओ,
मेरी अखियां प्यासी है,
आके दरश दिखा जाओ,
रो रो के पुकारूँ तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।

अपनों ने मुझे बाबा,
हर पल ठुकराया है,
जब पड़ी मुसीबत में,
कोई काम ना आया है,
हारे के सहारे तुम,
मेरा साथ निभा जाओ,
मेरी अखियाँ प्यासी है,
आके दरश दिखा जाओ,
रो रो के पुकारूँ तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।

तूफा में है कश्ती,
बड़ी दूर किनारा है,
मुझको है तेरी आस,
मुझे तेरा सहारा है,
माझी बनकर बाबा,
मुझे पार लगा जाओ,
मेरी अखियाँ प्यासी है,
आके दरश दिखा जाओ,
रो रो के पुकारूँ तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।

विश्वास जो तुम पर है,
इसे टूटने ना देना,
जब तक मेरे तन में है प्राण,
दर छूटने ना देना,
‘साक्षी’ है शरण तेरी,
संताप मिटा जाओ,
मेरी अखियाँ प्यासी है,
आके दरश दिखा जाओ,
रो रो के पुकारूँ तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।

रो रो के पुकारूँ तुझे,
एक बार तो आ जाओ,
मेरी अखियां प्यासी है,
आके दरश दिखा जाओ,
रो रो के पुकारूँ तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।

मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ Video

मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ Video

See also  मिलता रहे तेरा प्यार सँवारे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans
Browse all bhajans by Sagar Singhal

Browse Temples in India

Recent Posts