मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे लिरिक्स

Meri Jhunjhan Wali Ka Sare Jag Me Danka Baje

मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे लिरिक्स (हिन्दी)

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

माँ के जैसा कोई नहीं है,
माँ की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठाणी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

माँ की शरण में जो आता है,
कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पे इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

काम कोई भी कर ना सके वो,
दादी करके दिखाती,
जो चल ना पाए और कहीं,
खोटे सिक्के को चलाती,
रखती है गले लगा के,
रखती है गले लगा के,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

बनवारी जब जब देखूं,
माँ की चुनड़ी लहराती,
भक्तो का दामन भर जाए,
इतनी किरपा बरसाती,
ये देती है बिन मांगे,
ये देती है बिन मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

See also  मेरे हनुमान का तो काम ही निराला है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे Video

मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे Video

Browse all bhajans by Keshav MadhukarBrowse all bhajans by Saurabh Madhukar

Browse Temples in India

Recent Posts