मेरी माँ ने मुझको खाटू का रस्ता दिखाया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी माँ ने मुझको खाटू का रस्ता दिखाया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी माँ ने मुझको खाटू का रस्ता दिखाया है लिरिक्स

Meri Maa Ne Mujhko Khatu Ka Rasta Dikhaya Hai

मेरी माँ ने मुझको खाटू का रस्ता दिखाया है लिरिक्स (हिन्दी)

फिलहाल जन्म में मैंने,
इतना कर्म कमाया है,
मेरी माँ ने मुझको,
खाटू का रस्ता दिखाया है।।

चंदन है यहां की माटी,
अमृत है यहां का नीर,
यह दोनों मुझे मिले है,
मेरी बहुत बड़ी तकदीर,
मुख देख मेरे बाबा का,
चंदा भी शरमाया है,
मेरी मां ने मुझको,
खाटू का रस्ता दिखाया है।।

खाटू में मुझको बाबा,
घर जैसा प्यार मिले,
तेरे चरणों की फुलवारी में,
मेरा परिवार खिले,
मुझ जैसे नालायक को,
लायक बनाया है,
मेरी मां ने मुझको,
खाटू का रस्ता दिखाया है।।

जब तक मेरी सांस चलेगी,
करता रहूं गुणगान,
तुमसे ही इज्जत मेरी,
तुमसे मेरी पहचान,
मेरे भजनों का सागर,
तुमसे गहराया है,
मेरी मां ने मुझको,
खाटू का रस्ता दिखाया है।।

फिलहाल जन्म में मैंने,
इतना कर्म कमाया है,
मेरी माँ ने मुझको,
खाटू का रस्ता दिखाया है।।

गायक / प्रेषक सागर प्रिंस पानीपत।

मेरी माँ ने मुझको खाटू का रस्ता दिखाया है Video

मेरी माँ ने मुझको खाटू का रस्ता दिखाया है Video

Browse all bhajans by Sagar Prince
See also  जब जब तेरी मुरली भाजे Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts