मेरी नाव पड़ी मझधार बड़ी दूर किनारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी नाव पड़ी मझधार बड़ी दूर किनारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी नाव पड़ी मझधार बड़ी दूर किनारा लिरिक्स

Meri Naav Padi Majhdhar Badi Dur Kinara

मेरी नाव पड़ी मझधार बड़ी दूर किनारा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज कि दम दा भरोसा यार।

मेरी नाव पड़ी मझधार,
बड़ी दूर किनारा,
तेरे बिन लखदातार,
बता कौन हमारा,
मेरी नाव पडी मझधार,
बड़ी दूर किनारा।।

डगमगाए कश्ती गम के,
तूफ़ान छाए है,
जिनका भरोसा था वो,
हो गए पराए है,
कोई सुनता नहीं पुकार,
कई बार पुकारा,
मेरी नाव पडी मझधार,
बड़ी दूर किनारा।।

थाम पतवार श्याम,
देर क्यों लगाई है,
तारा है जमाना बारी,
आज मेरी आई है,
तुझे कहता है संसार,
हारे का सहारा,
मेरी नाव पडी मझधार,
बड़ी दूर किनारा।।

पल पल निराश किया,
जग की उदासी ने,
द्वार पे पसारा दामन,
किशन ब्रजवासी ने,
पल में करता भवपार,
ये नाम तुम्हारा,
मेरी नाव पडी मझधार,
बड़ी दूर किनारा।।

मेरी नाव पड़ी मझधार,
बड़ी दूर किनारा,
तेरे बिन लखदातार,
बता कौन हमारा,
मेरी नाव पडी मझधार,
बड़ी दूर किनारा।।

Singer Surbhi Chaturvedi

मेरी नाव पड़ी मझधार बड़ी दूर किनारा Video

मेरी नाव पड़ी मझधार बड़ी दूर किनारा Video

Browse all bhajans by Surbhi Chaturvedi
See also  नाच नचा ले बाबा अपने दरबार में भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts