मेरी नैया डगमग डोले श्री राम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी नैया डगमग डोले श्री राम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी नैया डगमग डोले श्री राम भजन लिरिक्स

Meri Naiya Dagmag Dole

मेरी नैया डगमग डोले श्री राम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज मेरा परदेसी ना आया।

मेरी नैया डगमग डोले,
तुम बिन मेरा कौन सहाई,
रघुकुल नंदन श्री रघुराई,
हम नादां हम भोले,
मेरी नैया डगमग डोले।।

जीवन की ये लहर लहरियां,
मुझको रही उलझाये,
माया में मन उलझा उलझा,
एक ही आखर बोले,
मेरी नैया डगमग डोले।।

तुमसे मैने ये तन पाया,
और सांसो की डोरी,
तेरी अमानत है ये सांसे,
कतरा कतरा बोले,
मेरी नैया डगमग डोले।।

मोह माया में फसकर के मैं,
तुझ तक पहुच न पाऊँ,
राजेन्द्र के भव बंधन तुम बिन,
कौन भला अब खोले,
मेरी नैया डगमग डोले।।

मेरी नैया डगमग डोले,
तुम बिन मेरा कौन सहाई,
रघुकुल नंदन श्री रघुराई,
हम नादां हम भोले,
मेरी नैया डगमग डोले।।

गीतकार / गायक राजेन्द्र प्रसाद सोनी।

मेरी नैया डगमग डोले श्री राम भजन Video

मेरी नैया डगमग डोले श्री राम भजन Video

Browse all bhajans by rajendra prasad soni
See also  नर गाफल में क्यों सुतो रे ओढ़ भरम रो भाकलीयो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India