मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है भजन लिरिक्स

Meri Pasand Aapki Mutthi Me Band Hai

मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: अहसान मेरे दिल पे।

क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
मेरी पसंद आपकीं,
मुट्ठी में बंद है।।

नजरों को जिस घडी,
तेरा दीदार हो गया,
सूरत सलोनी देखते ही,
प्यार हो गया,
ये तन ये मन ये जा,
तेरी अहसानमंद है,
मेरी पसंद आपकीं,
मुट्ठी में बंद है।।

जब तू नहीं तो साथ,
तेरी याद है मेरे,
तेरी याद से ये दिल जिगर,
आबाद है मेरे,
मेरी हर एक साँस में,
तेरी सुगंध है,
मेरी पसंद आपकीं,
मुट्ठी में बंद है।।

रोशन हूँ तेरे नूर से,
ये जान लीजिये,
खुद ही बिहारी दास को,
पहचान लीजिए,
किसकी जहान में इस तरह,
किस्मत बुलंद है,
मेरी पसंद आपकीं,
मुट्ठी में बंद है।।

क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
मेरी पसंद आपकीं,
मुट्ठी में बंद है।bd।

मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है भजन Video

मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है भजन Video

Browse all bhajans by Sheetal Pandey
See also  भगवान तुम्हे मैं खत लिखती पर पता मुझे मालूम नहीं | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts