मेरो छोटो सो बिहारी बडो प्यारो लगे, प्यारो लेगे, बैडो न्यारो लेगे,

मेरो छोटो सो बिहारी बडो प्यारो लगे,
प्यारो  लेगे, बैडो न्यारो  लेगे,

छोटो सो बिहारी की बड़ी बड़ी अखियाँ,
अखियो मैं कजरे की धार सजे,
मेरो छोटो सो बिहारी……..

छोटो सो बिहारी की पिली सी जगुलिया,
उस मे भी नीली नीली धार सजे,
मेरो छोटो सो बिहारी…….

छोटो सो बिहारी के पाओ में पयलिया,
चले तो चम् चम् बजे,
मेरो छोटो सो बिहारी…..

छोटो सो बिहारी के हाथो मे कंगना,
बजे तो खन खन खन बाजे,

See also  जिसका मुझे था इंतज़ार, जिसके लिए दिल था बेक़रार वो घड़ी आ गई-आ गई, आज मैया के दर पे मुझे जाना है भजन लिरिक्स

Browse Temples in India

Recent Posts