मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी लिरिक्स

Mujh Pe Nazar Kar Di O Baba Jholi Meri Bhar Di

मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तेरी झलक।

भटके हुए को बाबा,
तू राह दिखाएं,
दुनिया के जो ठुकराए,
उनको गले लगाए,
गम के है जो मारे,
दुनिया से जो हारे,
करके कृपा बाबा,
उन्हें जीताये तू,
मुझ पर नजर कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नजर कर दीं,
बाबा जग ने कदर कर दी।।

दुनिया से क्या मांगे,
मांगे बाबा तुझसे,
खुशियां कैसे आती है,
पूछे सब मुझसे,
सजदे में झुकता सर,
तेरे ही आगे,
तेरी कृपा से दुख,
जीवन से भागे,
खाटू कि तू शान है बाबा,
भक्तों की पहचान है बाबा,
तेरे नाम से शुरु करी वह,
भक्ति रंग लाई,
तूने नजर कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नजर कर दीं,
बाबा जग ने कदर कर दी।।

होने लगी है दुखों से दूरी,
अब ना सताती है,
कोई मजबूरी,
कान्हा के रूप में,
वो खाटू वाला,
मन की मुरादे मेरी,
करता है पूरी,
मंत्री पर है उसकी निगाहें,
जयंत को दिखलाता राहे,
सारे भक्तों के दुख में,
काम वही आए,
तूने नजर कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नजर कर दीं,
बाबा जग ने कदर कर दी।।

भटके हुए को बाबा,
तू राह दिखाएं,
दुनिया के जो ठुकराए,
उनको गले लगाए,
गम के है जो मारे,
दुनिया से जो हारे,
करके कृपा बाबा,
उन्हें जीताये तू,
मुझ पर नजर कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नजर कर दीं,
बाबा जग ने कदर कर दी।।

See also  जहाँ जिनकी जटाओं में गंगा की बहती अविरल धारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गायक द्वारका मंत्री।
लेखन जयंत सांखला।

मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी Video

मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी Video

Browse all bhajans by Dwarka Mantri

Browse Temples in India

Recent Posts