मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन लिरिक्स

Mujhe Darshan De Gayi Maa

मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: अफसाना लिख रही हूँ।

मुझे दर्शन दे गई माँ,
कल रात सोते सोते,
फिर बीती रात मेरी,
माँ से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गई मां।।

मुझे याद है अभी भी,
वो रात का नजारा,
वो रात का नजारा,
माँ सामने खड़ी थी,
आभास होते होते,
फिर बीती रात मेरी,
माँ से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गई मां।।

जैसी सामने मुरत,
वैसी मैंने देखी,
वैसी मैंने देखी,
मैं तो चरणों में पड़ा था,
यूँ निहाल होते होते,
फिर बीती रात मेरी,
माँ से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गई मां।।

वो गीले वो सारे शिकवे,
जो जरा मैं माँ से कहता,
जो जरा मैं माँ से कहता,
सब भूलते ही जाते,
मुझे याद होते होते,
फिर बीती रात मेरी,
माँ से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गई मां।।

मुझे गोद में बिठाया,
और प्यार से माँ बोली,
और प्यार से माँ बोली,
तू तो अब भी रो रहा है,
मेरे पास होते होते,
फिर बीती रात मेरी,
माँ से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गई मां।।

मुझे दर्शन दे गई माँ,
कल रात सोते सोते,
फिर बीती रात मेरी,
माँ से बात होते होते,
मुझे दर्शन दे गई मां।।

मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन Video

मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन Video

See also  रानी सती आज मेरे घर आई घर आई माँ घर आई Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Upasana Mehta

Browse Temples in India