मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे लिरिक्स

Mujhe Shyam Yun Tum Bhula Na Sakoge

मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरे प्यार को तुम।

मुझे श्याम यूँ तुम,
भूला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।

जब तक ना सुनेगा तू,
तब तक हम बोलेंगे,
आँसू से पिघलता तो,
हम और भी रो लेंगे,
बेटे को अपने,
रुला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।

निर्मोही है रे तू,
कुछ मोह नहीं तुझको,
नही प्रीत निभानी थी,
क्यों मचलाया दिल को,
बुझे दीप को तुम,
जला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।

तू सुनता नहीं है तो,
दिल ये भर जाता है,
हारे का सहारा तू,
फिर क्यूँ कहलाता है,
क्या गोलू को अपने,
जिता ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।

मुझे श्याम यूँ तुम,
भूला ना सकोगे,
छुड़ा के ये दामन,
जा ना सकोगे,
मुझे श्याम यूं तुम,
भूला ना सकोगे।।

मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे Video

मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे Video

Singer Sourabh Sharma

Browse all bhajans by Sourabh Sharma
See also  तू तो दोस्ती सिखाई Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts