मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ Lyrics

मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ Lyrics (Hindi)

मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ कर्म तुम्हारा जरूर होगा,
तुम्हारी रेहमत की रोशनी से अँधेरा हर गम का दूर होगा,
मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ कर्म तुम्हारा जरूर होगा,

तेरी दया में कमी न कुछ थी लुटाई तूने तो खोल के दिल,
अगर ये झोली है फिर भी खाली तो मेरा कसूर होगा,
मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ कर्म तुम्हारा जरूर होगा,

तू बेकसों के दिलो में बस्ता किसी किसको ही ये खबर है,
धड़क रहा है जो मेरे दिल में जरूर तेरा नूर होगा,
मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ कर्म तुम्हारा जरूर होगा,

जो दुःख से लढ़ कर गिर पड़े थे सहारा देकर उठाया तूने,
तू बेकसों की करे हिफ़ायत क्यों तुम पे न गरूर होगा,
मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ कर्म तुम्हारा जरूर होगा,

गाजे सिंह को यहाँ कन्हैया तुम्हारे मंदिर सा लग रहा है,
तेरी इबादत की घुट पी थी,उसी का शयद सरूर होगा,
मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ कर्म तुम्हारा जरूर होगा,

Download PDF (मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ )

मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ

Download PDF: मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ Lyrics

मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ Lyrics Transliteration (English)

mujhē yē viśvāśa hai kanhiyā[ann] karma tumhārā jarūra hōgā,
tumhārī rēhamata kī rōśanī sē a[ann]dhērā hara gama kā dūra hōgā,
mujhē yē viśvāśa hai kanhiyā[ann] karma tumhārā jarūra hōgā,

tērī dayā mēṃ kamī na kuछ thī luṭāī tūnē tō khōla kē dila,
agara yē jhōlī hai phira bhī khālī tō mērā kasūra hōgā,
mujhē yē viśvāśa hai kanhiyā[ann] karma tumhārā jarūra hōgā,

tū bēkasōṃ kē dilō mēṃ bastā kisī kisakō hī yē khabara hai,
dhaḍhaka rahā hai jō mērē dila mēṃ jarūra tērā nūra hōgā,
mujhē yē viśvāśa hai kanhiyā[ann] karma tumhārā jarūra hōgā,

jō duḥkha sē laṛha kara gira paḍhē thē sahārā dēkara uṭhāyā tūnē,
tū bēkasōṃ kī karē hifāyata kyōṃ tuma pē na garūra hōgā,
mujhē yē viśvāśa hai kanhiyā[ann] karma tumhārā jarūra hōgā,

gājē siṃha kō yahā[ann] kanhaiyā tumhārē maṃdira sā laga rahā hai,
tērī ibādata kī ghuṭa pī thī,usī kā śayada sarūra hōgā,
mujhē yē viśvāśa hai kanhiyā[ann] karma tumhārā jarūra hōgā,

See also  ना जाने कितनो को जीवन तुमने दिया उधार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ Video

मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ Video

Browse all bhajans by Rajni Rajesthani

Browse Temples in India