मुझको तो माता सीता मेरा राम चाहिए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुझको तो माता सीता मेरा राम चाहिए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझको तो माता सीता मेरा राम चाहिए लिरिक्स

Mujhko To Mata Sita Mera Ram Chahiye

मुझको तो माता सीता मेरा राम चाहिए लिरिक्स (हिन्दी)

मोती की नहीं माला,
इनाम चाहिए,
मुझको तो माता सीता,
मेरा राम चाहिए,
मेरा राम चाहिए,
मेरा भगवान चाहिए।।

माला में सीता माता,
मेरा राम नहीं है,
इस वास्ते माला से,
मुझे काम नहीं है,
श्री राम के चरणों में,
विश्राम चाहिए,
मुझको तो मेरी माता,
मेरा राम चाहिए,
मेरा राम चाहिए,
मेरा भगवान चाहिए।।

हूँ राम का मैं भक्त,
हनुमान नाम है,
हर वक्त मुख पे मेरे,
श्री राम नाम है,
सीने में सदा राम का,
मुझे धाम चाहिए,
मुझको तो मेरी माता,
मेरा राम चाहिए,
मेरा राम चाहिए,
मेरा भगवान चाहिए।।

मोती की नहीं माला,
इनाम चाहिए,
मुझको तो माता सीता,
मेरा राम चाहिए,
मेरा राम चाहिए,
मेरा भगवान चाहिए।।

मुझको तो माता सीता मेरा राम चाहिए Video

मुझको तो माता सीता मेरा राम चाहिए Video

गायक प्रकाश सूर्यवंशी।

Browse all bhajans by Prakash Suryavanshi
See also  राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ तुम, कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा इतना तो बतलाऊ तुम, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts