मुख पे हो सदा तेरा नाम जपु ॐ नमः शिवाय Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुख पे हो सदा तेरा नाम जपु ॐ नमः शिवाय Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुख पे हो सदा तेरा नाम जपु ॐ नमः शिवाय लिरिक्स

Mukh Pe Ho Sada Tera Naam Shiv Bhajan

मुख पे हो सदा तेरा नाम जपु ॐ नमः शिवाय लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ये मेरी अर्जी है।

मुख पे हो सदा तेरा नाम,
जपु ॐ नमः शिवाय,
मैं तो सुबह दोपहर शाम।।

मेरा मन एक मंदिर हो,
बस एक ये तमन्ना मेरी,
मेरे सामने शंकर हो।।

शिव नाम की हो जयकार,
है मधुर मधुर तेरा नाम,
झुमें सुनके ये संसार।।

कोई ऐसी बता युक्ति,
मैं ध्यान लगाकर के,
करू तेरी ही भक्ति।।

तेरे दर्श के प्यासे हो नैन,
तेरे दर्श बिना भोले,
रहूँ हरदम में बैचैन।।

करूँ पूजा तेरी भक्ति,
कही और न मन भटके,
मुझे दो ऐसी शक्ति।।

शिव शिव शंकर बोले,
जो नाम जपे तेरा,
तू संग उसके होले।।

मेरी एक ये अर्जी है,
तेरी भक्ति मिले मुझको,
आगे तेरी मर्जी है।।

मुख पे हो सदा तेरा नाम,
जपु ॐ नमः शिवाय,
मैं तो सुबह दोपहर शाम।।

मुख पे हो सदा तेरा नाम जपु ॐ नमः शिवाय Video

मुख पे हो सदा तेरा नाम जपु ॐ नमः शिवाय Video

गायिका सम्यता बेनर्जी मुम्बई।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Browse all bhajans by Samayeeta Banerjee
See also  सांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts