मुरली और मुकुट में एक दिन छिड़ी अनोखी बात Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुरली और मुकुट में एक दिन छिड़ी अनोखी बात Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुरली और मुकुट में एक दिन छिड़ी अनोखी बात लिरिक्स

Murali Aur Mukut Me Ek Din Chhidi Anokhi Baat

मुरली और मुकुट में एक दिन छिड़ी अनोखी बात लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज स्वर्ग से सुन्दर सपनो से।

मुरली और मुकुट में एक दिन,
छिड़ी अनोखी बात,
एक कहे कान्हा संग मेरे,
दूजी कहे मेरे साथ,
भेद कुछ समझ ना आए,
ये दोनों क्यों टकराए।।

मैं सजूँ श्याम के सर पर,
मेरी मोर पंख लहराए,
मैं तो सर का ताज बना हूँ,
तू झूठा शोर मचाए,
अंग अंग मेरा महक उठे,
जब पड़े श्याम के हाथ,
भेद कुछ समझ ना आए,
ये दोनों क्यों टकराए।।

मैं सजूँ श्याम अधरन पे,
जब कान्हा मुझे बजाए,
ये झूमे धरती अम्बर,
और तीनों लोक हरसाए,
राधा के संग नाचे कान्हा,
दिन हो चाहे रात,
भेद कुछ समझ ना आए,
ये दोनों क्यों टकराए।।

सुन कर बातें दोनों की,
गल मालायें मुस्काए,
एक मां के दो हो बेटे,
बोलो किसको बुरा बताए,
मोहन सागर बात बेतुकी,
क्यों झगड़ों बेबात,
भेद कुछ समझ ना आए,
ये दोनों क्यों टकराए।।

मुरली और मुकुट में एक दिन,
छिड़ी अनोखी बात,
एक कहे कान्हा संग मेरे,
दूजी कहे मेरे साथ,
भेद कुछ समझ ना आए,
ये दोनों क्यों टकराए।।

Singer Mohan Sagar

मुरली और मुकुट में एक दिन छिड़ी अनोखी बात Video

मुरली और मुकुट में एक दिन छिड़ी अनोखी बात Video

Browse all bhajans by Mohan Sagar
See also  सावरा मेरे साथ है | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts